भारतीय बदलेगा जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम की किस्मत!
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपुत जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के नए कोच बनाए गए हैं. जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने इस बात की घोषणा की. हालाकि राजपुत फिलहाल तीन महीने तक टीम के साथ रहेंगे वो आगे टीम के कोच रहेंगे या नहीं इस बात का फैसला उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपुत जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के नए कोच बनाए गए हैं. जिम्बॉब्वे क्रिकेट ने इस बात की घोषणा की. हालाकि राजपुत फिलहाल तीन महीने तक टीम के साथ रहेंगे वो आगे टीम के कोच रहेंगे या नहीं इस बात का फैसला उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
राजपुत को देश के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की जगह नई जिम्मेदारी दी गई है, जिम्बॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने स्ट्रीक के साथ सभी कोचिंग स्टाफ को टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया था. आपको बता दें कि खराब प्रदर्शन के कारण जिम्बॉब्वे को 2019 विश्व कप में भी जगह नहीं मिली.
राजपुत के सामने पहली चुनौती काफी मुश्किलों भरा है. अपने घर में ही है जिम्बॉब्वे को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई में टी 20 ट्राई सीरीज खेलना है.
जेडसी ने अपने द्वारा जारी किए गये एक बयान में कहा कि, 'लालचंद राजपूत आगामी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज से पहले तत्काल प्रभाव से टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे.'
आपको बता दें कि लालचंद राजपुत दो साल तक अफगानिस्तान क्रिकेट के साथ थे. उन्होंने कहा कि क्रिकेट जिम्बॉब्वे ने मुझमें रुचि दिखाई और मुझे कोच बनने को कहा, मैंने भी इसे स्वीकार कर लिया है हालाकि ये फिलहाल तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट है इसके बाद भविष्य को लेकर फैसला दोनों पार्टी मिल कर लेगी.
आपको बता दें कि राजपूत साल 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर रह चुके हैं. पिछले रणजी सीजन में वो असम के साथ भी जुड़े थे. वहीं अगर बात आइपीएल की बात करें तो वो मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं. लालचंद राजपूत ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं.