Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाना बिल्कुल सही फैसला? पूर्व दिग्गज ने अपने बयान से चौंका ही दिया
Lalchand Rajput: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ लालचंद राजपूत ने हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाने पर चौंका देने वाला बयान दिया.
Lalchand Rajput On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया. भारतीय ऑलराउंडर की जगह सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे पर भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. जून में हुए 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में नज़र आए थे, जिसके बाद उनका अगला कप्तान बनना तय माना जा रहा था. हार्दिक के कप्तान न बनने के पीछे कई वजह सामने आईं. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ लालचंद राजपूत ने हार्दिक को कप्तान न बनाए जाने के फैसले को सही ठहराया है.
लालचंद राजपूत ने वाकई हार्दिक पांड्या पर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनका मानना है कि कप्तान नहीं होने से हार्दिक ज़्यादा फ्री होकर खेल सकेंगे. मैनेजमेंट चाहता है कि हार्दिक अच्छा परफॉर्म करें, जिसके लिए उनका कप्तान न बनना सही है.
'हिंदुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए लालचंद राजपूत ने कहा, "मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स ने भी कोच के जैसा ही सोचा होगा. मैनेजमेंट चाहता है कि हार्दिक अच्छा प्रदर्शन करें. अगर वह उन्हें कप्तानी से मुक्त कर देंगे, तो वह फ्री होकर खेल सकते हैं और बल्ले व गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. मैंने अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी थी, उन्होंने कहा था कि वह ज़्यादातर अनफिट रहते हैं. उन्हें ऐसा कप्तान चाहिए था जो सभी मैच खेलने के लिए फिट हो. इससे सूर्यकुमार यादव की तरफ पक्ष झुक गया होगा."
उन्होंने आगे सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा, "सूर्या मुंबई रणजी टीम के कप्तान भी रहे हैं और टी20 फॉर्मेट में जल्दी शुरुआत कर दी थी. वह बेस्ट तरीके से टीम की अगुवाई करेंगे."
हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट में देखना चाहते हैं लालचंद राजपूत
लालचंद राजपूत ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट खेलने पर कहा, "मैं उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में भी देखना चाहूंगा. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेल का रुख बदल सकते हैं. वह अगर रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा करते हैं तो टीम में अपनी अहमियत साबित कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें...