Madan Lal on T20 WC 2022: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल (Madan Lal) का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई विराट कोहली की पारी पर दिलचस्प रिेएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, एक या दो खिलाड़ी के दम पर वर्ल्ड कप नहीं जीता जा सकता.
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हुए मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलायी थी. उन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. इस पर पूर्व क्रिकेटर व टीम इंडिया के कोच रह चुके मदन लाल ने कहा, 'विराट कोहली की पारी अद्भुत थी. मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जीता सकते. यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति के प्रदर्शन से नहीं जीता जा सकता.'
मदन लाल ने कहा, 'रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा. सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं.'
'अभी काम पूरा नहीं हुआ'
मदन लाल ने यह भी कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो जीत हासिल की, वह सराहनीय है. लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट में ढिलाई नहीं बरतना है. उन्होंने कहा, 'भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. अभी तो वर्ल्ड कप शुरू ही हुआ है. नीदरलैंड्स जैसी टीमें भी कमजोर नहीं हैं. टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है. जब आप वर्ल्ड कप जीत लेंगे तभी कह सकते है कि मिशन पूरा हो गया.'
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं शाहीन शाह अफरीदी? खड़े हो रहे हैं गंभीर सवाल