Mohammad Kaif On Ravi Ashwin: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया. जिसके बाद केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन चोट के कारण केएल राहुल अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए. केएल राहुल के बाहर के बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. जबकि हार्दिक पांड्या इस टीम के उप कप्तान होंगे. आज शाम इस सीरीज का पहला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.


'बैटिंग में भी योगदान दे सकते हैं अश्विन'


साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में रवि अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में रवि अश्विन को भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए. मोहम्मद कैफ के मुताबिक, रवि अश्विन पॉवरप्ले ओवर में बॉलिंग करने के अलावा जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर सकते हैं. दरअसल, रवि अश्विन पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि किसी लेग स्पिनर की जगह रवि अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता था.


IPL में बैट और बॉल दोनों से चमके रवि अश्विन


दिग्गज भारतीय स्पिनर रवि अश्विन अब तक 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अश्विन का 4 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई थी. वहीं, इस सीजन रवि अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 191 रन बनाए. जबकि 17 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया. इस सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के फैसले की तारीफ की.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 1st T20: पूर्व क्रिकेटर ने शेयर किया मजेदार मीम्स, पहले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह


IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका से मुकाबले के लिए तैयार है टीम इंडिया, वीडियो में देखें पिछले तीन दिनों की मेहनत