Watch: राह चलते लोगों से धोनी ने पूछा रास्ता, कार में बैठे माही का खूब वायरल हो रहा वीडियो
MS Dhoni: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार में बैठे महेंद्र सिंह धोनी अजनबी लोगों से रास्ता पूछते हुए दिख रहे हैं.
MS Dhoni Asking Directions Form Strangers: पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सम्मानित क्रिकेटर्स में से हैं. धोनी ने 2023 में खेले गए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में खिताब जितवाया था. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं. ऐसे में फैंस उनकी झलक के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब वायरल होती हैं.
अब माही का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार के अंदर बैठकर राह चलते अंजान लोगों से रास्ता पूछते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे हुए हैं और वो गाड़ी रोककर किसी अंजान व्यक्ति से रास्ता पूछ रहे हैं. इस दौरान धोनी ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है और उनके चेहरे पर दाढ़ी दिख रही है.
धोनी का इस तरह से बीच सड़क पर किसी अंजान से रास्ता पूछना फैंस को खूब पंसद आ रहा है. फैंस धोनी के इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गूगल मैप की बजाय धोनी अजनबी लोगों से रास्ता पूछ रहे हैं. वो बिल्कुल हमारी तरह हैं. वीडियो में रास्ता पूछने वालों ने धोनी के साथ सेल्फी और जाते वक़्त माही से हाथ भी मिलाया.
Asking directions from Random strangers >> Google maps
— BALA (@rightarmleftist) August 11, 2023
MS Dhoni is literally us
Also he’s listening to Deva Deva 🫡 pic.twitter.com/PHK3Df5Fre
बता दें कि इससे पहले भी धोनी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. एक वायरल वीडियो में माही जिम से वापस आते हुए दिख रहे थे. इसके अलावा एक और वायरल वीडियो में धोनी को विंटेज कार चलाते हुए देखा गया था. इसके अलावा प्लेन में भी धोनी की एक वीडियो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो एक गेम खेलते हुए दिखे थे.
सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं माही
बता दें कि धोनी सोशल मीडिया के काफी दूर रहते हैं. वे काफी लंबे अंतराल के बाद कोई पोस्ट करते हैं. हाल ही में 42वें जन्मदिन के मौके पर धोनी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने पेट्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखे थे.
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: एशिया कप मुकाबलों की टिकट कहां और कैसे बुक करें? जानिए पूरी डिटेल्स