Pragyan Ojha On Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की थी. एजबेस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शतकीय पारी की दिग्गजों ने काफी तारीफ की. हालांकि, टी20 और वनडे सीरीज में अब तक इस बल्लेबाज का खामोश है. इस खराब प्रदर्शन के बाद कई दिग्गजों ने ऋषभ पंत के खराब फॉर्म पर सवाल उठाया है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है.
'ऋषभ पंत में अकेले दम मैच जीताने की काबिलियत'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) का मानना है कि लिमिटेड ओवर में क्रिकेट में ऋषभ पंत भले खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन भारतीय टीम (Indian Team) को इस खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने साबित किया है कि वह अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि जब ऋषभ पंत रन बनाते हैं, तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज के शॉट को देखना सुखद अनुभव होता है.
'भारतीय टीम ऋषभ पंत को बैक करें'
प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इस वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बैक करें. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने साबित किया है कि वह दम पर मैच जिता सकते हैं, इसलिए उन्हें मौके मिलने चाहिए. गौरतलब है कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा.वहीं, पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर है. अब आखिरी मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.
ये भी पढ़ें-
Lords Test में आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने किया कुछ ऐसा, रवि शास्त्री ने शेयर किया वाक्या