Robin Uthappa on Virat Kohli Rohit Sharma Captaincy: विराट कोहली अपनी फिटनेस, मैदान पर आक्रामक खेल और अपने जोशीले अंदाज के लिए खासे लोकप्रिय हैं. वो कोहली ही थे, जिनके अंडर भारत की टेस्ट टीम का कायापलट हुआ था और टीम इंडिया के अंदर फिटनेस को लेकर नए मानक तय हुए थे. कोहली के कप्तान रहते भारत का तीनों फॉर्मेट में जीत प्रतिशत 50 से अधिक था. मगर इस बीच पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने 'किंग कोहली' के लीडरशिप करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने रोहित और कोहली की तुलना भी की.
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने बताया, "विराट कोहली की कप्तानी का तरीका ऐसा था कि आपको उनके लेवल पर पहुंचना होता था. फिर चाहे वो फिटनेस हो, खाने की आदतें हों, सुनना और किसी बात से सहमत होने जैसी चीजों में खिलाड़ियों को विराट के लेवल पर होना अनिवार्य था."
विराट कोहली पर कसा तंज
रॉबिन उथप्पा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के कप्तानी के तरीके की तुलना करते हुए कहा, "दो प्रकार के लीडर होते हैं. एक कहता है कि ये मानक तय किए गए हैं, इन्हें आपको प्राप्त करना होगा. दूसरा कहता है मैं आपके साथ हूं और आपको उन मानकों तक पहुंचने में मदद करूंगा जो तय किए जा चुके हैं. दोनों काम करते हैं और उसके परिणाम भी निकल कर आते हैं, लेकिन साथी खिलाड़ी पर उसका प्रभाव अलग होता है. एक आपका मनोबल बढ़ाता है तो दूसरे के साथ काम करके आपका मनोबल गिरा हुआ लगने लगता है."
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम की विफलता के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. उसी साल एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि विराट वनडे टीम की कप्तानी जारी रखना चाहते थे, लेकिन BCCI अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान के पक्ष में नहीं थी. इस कारण कोहली को मजबूरन वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
11 रन के भीतर गिर गए 5 विकेट, MI की टीम ने उड़ाया गर्दा; 97 रनों से दर्ज की बंपर जीत