Sanjay Bangar On Dinesh Karthik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार वापसी की. टीम इंडिया ने शुरूआती दोनों मैच हारने के बाद तीसरे और चौथे मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की. राजकोट (Rajkot) में खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो दिनेश कार्तिक रहे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस मैच में 27 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट 169 रन बनाए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 87 रन बना सकी.
'खुले विकेट पर स्थानीय टूर्नामेंट खेलते हैं कार्तिक'
अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से संबंधित बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, उस वक्त वह स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज में क्रिकेट के प्रति गजब की भूख है. बांगर ने कहा कि जब वह आईपीएल (IPL) नहीं खेल रहे थे, तब वह मदुरैई जैसे छोटे-छोटे जगहों पर स्थानीय क्रिकेट खेल रहे थे. दरअसल, कार्तिक चाहते थे कि जितना संभव हो सके खुले विकेट पर प्रैक्टिस करना है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आगामी दिनों में इस मेहनत और समर्पण का फल मिला और वह भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा बनने में कामयाब रहे.
'आंकड़े हमेशा सही साबित नहीं होते'
संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि आंकड़े हमेशा सही साबित नहीं होते हैं, कई बार गलत भी होते हैं. उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के आंकड़े बताते हैं कि वह रवि अश्विन (Ravi Ashwin) और युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकते, लेकिन इस बार उन्होंने इस आंकड़े को गलत साबित कर दिया. संजय बांगर (Sanjay Bangar) के मुताबिक, पिछले सीजन के मुकाबले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने अप्रोच में बदलाव किया. इस सीजन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पॉजिटिव अप्रोच के साथ बैटिंग की. इस वजह से इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में शानदार बल्लेबाजी की.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए