IND vs AUS, Ahmedabad Test: भारतीय गेंदबाजों पर बरसे पूर्व कप्तान, बताया कहां हुई बड़ी चूक
IND vs AUS 2023: पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि अहमदाबाद टेस्ट मैच में पहले दिन के आखिरी घंटे में भारतीय गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जिससे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को फायदा हुआ.
BGT 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है. अहमदाबाद में हो रहे इस टेस्ट मैच का दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. उन्होंने पहले दिन सिर्फ 4 विकेट गंवाए और 250 से ज्यादा रन स्कोरबॉर्ड पर लगा दिए। वहीं, उस्मान ख़्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर आखिरी एक घंटे में न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी की बल्कि अपना शतक भी पूरा कर लिया. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि पहले दिन के आखिरी एक घंटे में भारतीय गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियन टीम ने एक वक्त सिर्फ 170 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद पांचवे विकेट के लिए कैमरन ग्रीन और उस्मान ख़्वाजा के बीच में 208 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 480 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. कैमरन ग्रीन और उस्मान ख़्वाजा के बीच हुई साझेदारी की दमदार शुरुआत पहले दिन के आखिरी घंटे में हुई थी, जिसके बारे में सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की है.
गेंदबाजों ने नहीं की अच्छी गेंदबाजी: सुनील गावस्कर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के 82वें ओवर में नई गेंद ली थी ताकि उनके गेंदबाज कैमरन और उस्मान की साझेदारी को तोड़ सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। ऑस्ट्रेलिया के इन दो बल्लेबाजों ने नई गेंद लेने के बाद अगले 9 ओवर में 54 रन खर्च कर डाले और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. इसके बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि, "ड्रेसिंग रूम में इस बात की चर्चा जरूर होनी चाहिए कि गेंदबाजों ने आखिरी एक घंटे में कैसी गेंदबाजी की. खासतौर पर नई गेंद लेने के बाद उन्होंने बहुत सारे रन और बाउंड्रीज़ खर्च किए. उस समय बिल्कुल ऐसा लग रहा था कि नई गेंद लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुली छूट मिल गई हो. "
गावस्कर ने आगे कहा कि, "नई गेंद लेने के बाद हमने देखा कि शुरुआत के कुछ ओवर्स में हमारे गेंदबाजों ने कैसी गेंदबाजी की. जब आपके हाथ में एक ब्रांड न्यू बॉल हो तो हम ऐसी गेंदबाजी की उम्मीद नहीं करते. उस समय गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे." बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 167.2 ओवर खेलकर 480 रन बना डाले। मेहमान टीम की इस पारी में ओपनर उस्मान ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारियां खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई.