VIDEO: Suresh Raina की तस्वीर की पूजा करता हुआ नजर आया फैन, दूध चढ़ाते हुए का वायरल हो रहा वीडियो
Suresh Raina Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक फैन उनके फोटो की पूजा करता नजर आ रहा है.
Suresh Raina Video Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब भी कम नहीं हुई है. हाल ही में रैना का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें रैना का एक फैन उनकी तस्वीर की पूजा करता हुआ नजर आ रहा है. रैना ने इस वीडियो को ट्विटर पर रीट्वीट भी किया है. हालांकि यह वीडियो पुराना है और अब वायरल हुआ है.
ट्विटर पर रैना के एक फैन हैंडल ने वीडियो ट्वीट किया है. इसमें रैना की तस्वीर की एक फैन पूजा करता हुआ नजर आ रहा है. फैन पहले रैना की तस्वीर को दीया दिखाता और इसके बाद उस पर दूध चढ़ाता है. रैना ने इस वीडियो रीट्वीट किया है. अगर इस वीडियो की रीच की बात करें तो यह काफी वायरल हुआ है. ट्विटर पर इसे 800 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि करीब 100 लोगों ने इस रीट्वीट किया है.
गौरतलब है कि रैना ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1604 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
When it Comes To Him It's More Than Worshipping 🔥
— RAINA Trends™ (@trendRaina) July 30, 2022
I Can't Describe In Words How Much I Idolizing You Love U Mannn 🥹🙏 @ImRaina 💙#17YearsOfRaina | #SureshRaina@PriyankaCRaina @anandkanwar @abhishereporter @thisisRRG @Cricprabhu pic.twitter.com/xrzI8m8vR1
यह भी पढ़ें : IND vs PAK, CWG 2022: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 38 गेंद पहले ही हासिल किया लक्ष्य
MS Dhoni ने संवार दिया चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज का करियर, खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा