T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस इवेंट में राउंड-1 के मुकाबले खेले जाने लगे हैं. इसमें पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया के शुरुआती मैच से पहले टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि टीम को टी20 विश्व कप से पहले दूसरा महेंद्र सिंह धोनी मिल गया है.


इस खिलाड़ी में है खासियत


रैना ने इस खिलाड़ी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम लिया. उन्होंने इस बारे में टाउम्स नाउ से बात करते हुए कहा, “टीम में हार्दिक पांड्या का किरदार काफी अहम होगा. पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करने की काबिलियत हार्दिक को एक खिलाड़ी के लिहाज़ से और भी खास बनाती है. हार्दिक ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह बल्लेबाज़ी करना सीख ली है. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में वो अपनी इस काबिलियत का इस्तेमाल करते हुए एक फिनिशर के रूप में दिखाई देंगे.”


रोहित शर्मा हैं फ्रेंडली कप्तान


रैना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से काफी उम्मीदें हैं. टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने जा रहे रोहित शर्मा एक फ्रेंडली कप्तान हैं. इस बार के टी20 विश्व कप में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. दोनों शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.”


भारत की जीत होगी दीपालवी का पटाखा


गौरतलब है कि मैच को दीपावली के एक दिन पहले ही खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया की जीत भारतवासियों के लिए किसी पटाखे से कम नहीं होगी. उन्होंने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, “बाकी मैचों के मुकाबले इस मैच में एक अलग ही जंग देखने को मिलती है. यह गेम हमेशा प्रेशर वाला होता है. मैंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला है, मैं दबाव को भली भांति समझता हूं. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार की टीम भारतवासियों के लिए दीपावली के किसी पटाखे से कम नहीं होगी.”


 


ये भी पढ़ें....


SL vs NAM: T20 World Cup के पहले मैच के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन


PKL 9: दिल्ली के खिलाफ मैच में सभी सीनियर्स को बाहर करने के बाद तेलुगू टाइटंस के कोच ने दिया ये बड़ा बयान