टी20 वर्ल्ड कप 2024 पास आ रहा है, जिसकी मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज मिलकर करने वाले हैं. यूएसए क्रिकेट उससे पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त करना चाहता है, इसलिए हाल ही में बोर्ड ने कनाडा के साथ टी20 सीरीज का ऐलान किया है. यूएसए की टीम 7 से 13 अप्रैल के बीच कनाडाई टीम के साथ 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी. इस सीरीज के लिए हाल ही में 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड की घोषणा की गई है, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद को जगह नहीं दी गई है. उन्मुक्त चंद वही खिलाड़ी हैं, जो 2010 और 2012 में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे. अब कनाडा के खिलाफ सीरीज के लिए ना चुने जाने पर उन्मुक्त चंद ने X पर पोस्ट करते हुए नाराजगी जताई है.
उन्मुक्त चंद खफा
उन्मुक्त चंद ने यूएसए की टीम में चयन ना होने पर नाराजगी जताते हुए X पर लिखा है कि, "यही जीवन की सच्चाई है. मैं अक्सर लोगों को खराब व्यवस्था के बारे में शिकायत करते हुए और सिस्टम में सुधार लाने के बारे में बात करते हुए सुनता रहता हूं. मगर जब ऐसे ही लोग पावर में आ जाते हैं तब वो भी बहुत खराब तरीके अपनाते हैं. अब समय आ गया है कि हम खुद के अंदर बदलाव लाएं और उसके साथ खड़े रहें जो सही है."
उन्मुक्त चंद को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, इसलिए वो अगस्त 2021 में भारत में क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. चंद को उम्मीद थी कि उन्हें यूएसए के लिए प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा, मगर अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले कनाडा के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना गया है. उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग (MiLC) में सिएटल थंडरबोल्ट्स को 2022 में अपनी कप्तानी में चैंपियन भी बनाया था. कनाडा के खिलाफ सीरीज में भारतीय मूल के मोनांक पटेल यूएसए टीम की कप्तानी करेंगे और इस टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: कोलकाता-बैंगलोर के बीच होगी कड़ी टक्कर, गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी