Vinod Kambli Loses Phone: विनोद कांबली की बेकार आर्थिक हालत दुनिया के सामने उजागर हो चुकी है. अब खुलासा हुआ है कि इस 52 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पास पिछले 6 महीनों से फोन नहीं है क्योंकि वो आईफोन के रिपेयर के लिए 15,000 रुपये की रकम चुकाने में नाकाम रहे हैं. रकम ना चुकाने के एवज में दुकान के मालिक ने कांबली से फोन वापस ले लिया है, जिसके कारण कई महीनों से वो फोन के जरिए किसी से संपर्क नहीं साध पा रहे हैं.


विनोद कांबली अभी ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों द्वारा की गई जांच में पाया गया था कि कांबली के दिमाग में खून के थक्के जमे हुए हैं और साथ ही उन्हें मूत्र संक्रमण की समस्या भी बताई गई है. उनकी स्थिति पहले से बेहतर है, लेकिन साथ ही डॉक्टरों ने याददाश्त जाने की बात बताकर सबको हैरत में डाल दिया है. कांबली का इलाज कर रहे डॉक्टर द्विवेदी ने कहा, "समय बीतने और रिहैबिलिटेशन के साथ कांबली करीब 80-90% याददाश्त वापस पा सकते हैं."


एक समय था जब कांबली का नेट वर्थ 13 करोड़ रुपये का हुआ करता था, लेकिन अब उनका परिवार BCCI द्वारा मिल रही पेंशन से अपना खर्चा चला रहा है. बताते चलें कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते BCCI उन्हें मासिक 30 हजार रुपये की पेंशन देता है. कांबली की वाइफ एंड्रिया हैविट ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनकी हाउसिंग सोसायटी 18 लाख रुपये की मेंटेनेंस फीस को लेकर उनका उत्पीड़न कर रही है. एक राजनीतिक पार्टी ने 5 लाख रुपये की मदद की पेशकश की थी, लेकिन यह फीस चुकाने के लिए काफी नहीं हैं.


इतनी मुश्किलों के बावजूद विनोद कांबली ने सकारात्मक रवैया अपनाया हुआ है और उन्हें अस्पताल में डांस करते भी देखा गया था. कांबली ने बताया कि वो फैंस और अपने करीबियों के सपोर्ट से ही इस मुकाम तक जीवन का सफर तय कर सके हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा