Virender Sehwag Politics Congress Party Support Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बयानों को लेकर वैसे ही चर्चा में बने रहते हैं, अब वह चुनावी मैदान में उतरने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाकर गेंदबाजों का हाल खराब करने वाले सहवाग अब राजनीति के मैदान पर चौके छक्के लगाने के मूड में दिख रहे हैं. तो क्या है सहवाग की राजनीति का पूरा मामला? आइए जानते हैं. 


दरअसल सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि सहवाग अब राजनीति की पिच पर उतरने के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांग रहे हैं. क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर से नेता बने अनिरुद्ध चौधरी हरियाणा के तोशाम विधानसभा सीट से मैदान पर हैं. अनिरुद्ध बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. हरियाणा विधानसभा के चुनाव 5 अक्टूबर से होंगे. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सहवाग ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कांग्रेस के अनिरुध चौधरी को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक शानदार ट्रैक्टर रैली नजर आ रही है. सहवाग की इस वीडियो से ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. 


हालांकि हम सहवाग के कांग्रेस से जुड़ने की कोई पुष्टि नहीं करते हैं. इसके अलावा वायरल हो रही वीडियो को भी हम पुष्टि नहीं करते हैं कि वो वीडियो सहवाग के ही सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सहवाग राजनिति के मैदान में आते हैं या नहीं. इससे पहले तमाम भरातीय क्रिकेटर्स संन्यास के बाद रानजीति से जुड़े हैं. यहां देखें वायरल वीडियो...






ऐसा रहा सहवाग का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि सहवाग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 180 पारियों में उन्होंने 49.34 की औसत से 8586 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 32 अर्धशतक निकल चुके हैं. इसके अलावा वनडे की 245 पारियों में उन्होंने 35.05 की औसत से 8273 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 18 पारियों में सहवाग के बल्ले से 394 रन निकले. इस दौरान उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 145.38 का रहा. 


 


ये भी पढ़ें....


एक रणजी प्लेयर कितनी कर लेता है कमाई? यहां जानें एक मैच खेलने की कितनी मिलती है सैलरी