Virender Sehwag's reply to Shoaib Akhtar: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच देखना सभी को पंसद है. दोनों टीमों के बीच अक्सर मैच के अलावा खिलाड़ियों में कुछ बहस भी देखने को मिलती है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर को उनके पुराने बयान पर करारा जवाब दिया है. शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग के बीच मैदान पर अक्सर बहस देखने को मिला करती थी.
अब क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को लेकर कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं. हालांकि दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है. कुछ वक़्त पहले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने वीरेंद्र सहवाग के बालों को लेकर बयान दिया था. अब पूर्व भारतीय ओपनर ने अख्तर को इसका जवाब दिया है. सहवाग ने यूट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ पर अख्तर की इस बात का जवाब दिया. सहवाग से शो पर पूछा गया कि आपके और शोएब अख्तर के बीच होने वाली बहस के बीच कुछ दोस्ती भी है?
सहवाग ने इसका जवाब देते हुए कहा, “जहां प्यार होता है, वहां मस्ती और मज़ाक भी होता है. शोएब अख्तर से मेरी 2003-04 में गहरी दोस्ती हो गई थी. हम वहां दो बार गए हैं और वो दो बार यहां आए हैं. हमारी दोस्ती है, हम एक दूसरे की टांग खींचते है. एक बयान में उसने कहा था कि सहवाग के सिर पर जितने बाल हैं, उससे कहीं ज़्यादा मेरे पास नोट हैं. अब मेरे बाल तेरे नोटों से कहीं ज़्यादा हैं.”
इंडिया के लिए ऐसा रहा सहवाग का प्रदर्शन
वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 35.05 की औसत से 8273 रन जड़े हैं. वहीं टी20 इटंरनेशनल में उन्होंने 145.38 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 394 रन जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें...