Yusuf Pathan Zim Afro T10 2023: ज़िम्बाब्वे में खेले जा रहे जिम एफ्रो टी10 लीग में पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज़ यूसुफ पठान जोबर्ग बफेलोज की ओर से खेल रहे हैं. लीग का पहला क्वालिफायर मुकाबला डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफेलोज के बीच खेला गया. इस मैच में 40 वर्षीय यूसुफ पठान ने अपनी हार्ड हिटिंग से सभी का दिल जीत लिया. पठान ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. 


मैच में में डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी जोबर्ग बफेलोज की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए यूसुफ पठान ने 26 गेंदों में 307.69 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 80 रन जड़ दिए. इस पारी में पठान के बल्ले से 4 चौके और 9 छक्के निकले. पठान ने अपनी इस पारी की बदौलत टीम को एक गेंद पहले ही जीत दिला दी. 


जोबर्ग बफेलोज को आखिरी तीन ओवर में 64 रनों की दरकार थी. पठान ने 14 गेंदों में ही 61 रन बना दिए. आखिरी के तीन ओवर में पठान के बल्ले से 7 छक्के और 4 चौके निकले. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को एक ओवर में 3 छक्के और 1 चौके के साथ 25 रन जड़ दिए. 


यूसुफ पठान के मैच जितान के बाद टीम के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी यूसुफ पठान की ताबड़तोड़ पारी से खुश के साथ-साथ हैरान भी दिख रहे हैं. हालांकि खिलाड़ियों में खुशी ज़्यादा दिख रही है. वीडियो में इरफान पठान भी बड़े भाई के लिए तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं.


इसके बाद यूसुफ पठान को फ्लाइंग किस देते हुए देखा जा सकता है. फिर टीम के खिलाड़ियों और कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने यूसुफ पठान को गले लगाया. इसके बाद पठान ने अपने बेटे अयान को अपनी बाहों में उठा लिया. इस तरह से पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ की स्पेशल और मैच जिताऊ पारी की जश्न मनाया गया. 






 


 ये भी पढ़ें...


उमरान मलिक का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रही टीम इंडिया, इसलिए खड़े हुए गंभीर सवाल