IND vs SA T20: आशीष नेहरा का बड़ा बयान, कहा- आवेश खान की जगह इस खिलाड़ी को मिले मौका
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि कटक में होने वाले दूसरे टी20 मैच में आवेश खान की जगह यह खिलाड़ी मेरी पहली पसंद होगा.

Ashish Nehra On Avesh Khan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने 20 ओवर में 211 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी 6 ओवर में 78 रन बनाने थे. लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को महज 5.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 5 टी20 मैचौं की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम 211 रनों का बचाव करने में नाकामयाब रही. इस मैच के बाद भारतीय गेंदबाजों की डेथ ओवर में बॉलिंग करने की काबिलियत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
'आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह मेरी पहली पसंद'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कटक में होने वाले दूसरे टी20 मैच में आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह मेरी पसंद होंगे. नेहरा ने कहा कि कटक में हाई स्कोरिंग मैच होगा. ऐसे में किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की जरूरत होगी. उन्होंने आगे कहा कि पहली पारी में 211 रन बनाने के बाद भारतीय टीम मैच में आगे थी. लेकिन आखिरी के कुछ ओवरों में डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन ने मैच बदल दिया. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम में किसी प्रकार के बदलाव की जरूरत है.
'कम से कम 3 मैचों में अर्शदीप को जरूर मिले मौका'
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि कम से कम 3 मैचों में अर्शदीप सिंह को जरूर मौका मिलना चाहिए. पहले टी20 में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल के साथ उतरी. वहीं, चौथे विकल्प के तौर पर हार्दिक पांड्या थे. लेकिन भारतीय गेंदबाज 211 रनों का बचाव करने में नाकामयाब रही. साउथ अफ्रीका के लिए रासी वान डेर डुसेन और डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच 131 रनों की साझेदारी हुई.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

