पूर्व भारतीय कोच ने किया अजिंक्य रहाणे की कप्तानी का खुलासा, बताया कैसे पृथ्वी शॉ पर दिखाया था ज़ोर
Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी है, जिसमें टीम ने 4 में जीत दर्ज की और 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
R Sridhar On Ajinkya Rahane: अजिंयक्य रहाणे ने कई मौकों पर टेस्ट में इंडिया की कमान संभाली है. रहाणे विराट कोहली की कप्तानी के वक़्त टेस्ट टीम के उपकप्तान थे. उन्होंने कोहली की गैरमौजूदगी में कई बार टीम कप्तानी की है. इसमें 2017 और 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शामिल है. दोनों ही शानदार और एतिहासिक जीत रहाणे की कप्तानी में आई थीं. भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने रहाणे की कप्तानी के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि रहाणे किस तरह के कप्तान थे.
श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड’ में रहाणे को लेकर किस्सा बताया. उन्होंने लिखा, “कोई गलती मत करो; अजिंक्य कमजोर चरित्र नहीं था. यह घटना तब हुई जब पृथ्वी शॉ सिडनी के ड्रममोयने में एक वार्म-अप गेम में शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज़ ने स्वीप लगाया और पृथ्वी को गेंद लगी. जैसे ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर पार्क से बाहर निकलने की कोशिश की, अजिंक्य तेज़ी से अपने मामले पर थे. अपनी स्लिप पोज़ीशन पर से उन्होंने साफ तौर पर देखा कि पृथ्वी को कहां लगी है, जो पिंडली पैड (Shin Pad) पर था.”
उन्होंने आगे लिखा, “रहाणे उनके पास गए और दृढ़ता से बोले, ‘एक और कदम नहीं. फील्ड पर तुम्हरी जगह कोई नहीं आएगा. मुझे पता कि आपके साथ कुछ गलत नहीं है. मैंने देखा कि गेंद आपके पिंडली पैड पर लगी. शायद आप वापस जाने के लिए एक मौके की तलाश कर रहे हों, लेकिन ऐसा नहीं होगा. शॉर्ट लेग पर जाओ और अपनी पोज़ीशन लो. पृथ्वी को पता था कि उसके झांसे को बुलाया गया है और चुपचाप से, अजिंक्य ने बाकी लोगों से कहा था कि वह कोई बहाना नहीं छोड़ेगा. मुझे काफी राहत मिली क्योंकि मुझे सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में जाना था क्योंकि उस मैच के लिए हमारे पास केवल 11 खिलाड़ी थे.”
बतौर टेस्ट कप्तान अच्छे है रहाणे का रिकॉर्ड
रहाणे ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी है, जिसमें टीम ने 4 में जीत दर्ज की और 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. बतौर टेस्ट कप्तान उनका जीत प्रतिशत 66.66 था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है और टीम ने उसमें से 3 में जीत अपने नाम की है.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है दूसरा टेस्ट, जानें इस मैदान के 10 दिलचस्प फैक्ट्स