Sunil Gavaskar: ऑटोग्राफ लेने आई फैन को दिल दे बैठे थे सुनील गावस्कर, जानें दिलचस्प लव स्टोरी
Sunil Gavaskar Love Story: सुनील गावस्कर ने मार्शलीन मल्होत्रा से शादी की. मार्शलीन कानपुर की रहने वाली हैं. पहली बार दोनों की मुलाकात स्टेडियम में हुई थी.
![Sunil Gavaskar: ऑटोग्राफ लेने आई फैन को दिल दे बैठे थे सुनील गावस्कर, जानें दिलचस्प लव स्टोरी Former Indian legend batsman Sunil Gavaskar interesting love story he met his wife Marshneil while giving autograph Sunil Gavaskar: ऑटोग्राफ लेने आई फैन को दिल दे बैठे थे सुनील गावस्कर, जानें दिलचस्प लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/103050eae32cb2fca1d24a428a0c275c1687153600849582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Gavaskar's Interesting Love Story: भारतीय क्रिकटे के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर अपनी शानदार बैटिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. गावस्कर अपने वक़्त के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक थे. वहीं दिग्गज बल्लेबाज़ की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. दिग्गज गावस्कर ने मार्शलीन मल्होत्रा से शादी की थी. सुनील गावस्कर उस वक़्त मार्शलीन को दिल दे बैठे, जब वो उनसे ऑटोग्राफ मांगने आई थीं.
मार्शलीन मल्होत्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्शलीन एक चमड़ा कारोबारी की बेटी हैं. जब मार्शलीन की दिग्गज गावस्कर से पहली मुलाकात 1973 में हुई थी, तब वह दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थीं.
मार्शलीन मैच देखने के लिए स्टेडियम गई थीं. मैच में लंच ब्रेक के दौरान सुनील गावस्कर स्टूडेंट्स गैलरी में खड़े थे और उन्हें देख मार्शलीन ऑटोग्राफ लेने के लिए दिग्गज गावस्कर के पास पहुंची. कहा जाता है कि सुनील गावस्कर ने ऑटोग्राफ के साथ-साथ अपना दिल भी मार्शलीन को दे दिया. हालांकि मार्शलीन इस बात से पूरी तरह अंजान थीं.
सुनील गावस्कर पहली ही नज़र में मार्शलीन पर दिल हार बैठे थे. इसके बाद सुनील गावस्कर ने मार्शलीन के बारे में पता करवाया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गावस्कर खुद मार्शलीन के चलते कानपुर तक चले गए थे और उन्होंने मार्शलीन मल्होत्रा के घर के चक्कर भी लगाए थे.
कानपुर में ही शादी के लिए किया था प्रपोज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील गावस्कर ने कानपुर में मार्शलीन को उनके घर वालों के सामने ही शादी के लिए प्रपोज़ किया था. कानपुर में होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए दिग्गज गावस्कर ने मार्शलीन मल्होत्रा के पूरे परिवार को बुलाया था और मैच के बाद उन्होंने मार्शलीन को प्रपोज़ कर दिया था. मार्शलीन के परिवार वाले इस शादी से राज़ी थे. इसके बाद गावस्कर ने मार्शलीन मल्होत्रा से 23 सितंबर, 1974 को शादी करके हमेशा-हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया था.
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)