Rohit Sharma के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए? हरभजन सिंह ने दिया जवाब
Harbhajan Singh: रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए या नहीं. इस सवाल के जवाब में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Harbhajan Singh On Hardik Pandya: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 मैचों के बाद अब 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में हराया था. वहीं, पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच जीत कर सीरीज बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय समयनुसार यह मैच सुबह 7 बजे शुरू होगा.
'हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए'
वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं. इससे पहले टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान थे. दरअसल, हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम के नियमित कप्तान बनाने पर दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. क्या रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाना चाहिए? इस सवाल पर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन ने अपनी राय दी है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए. हार्दिक पांड्या बेहतर विकल्प हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था. दरअसल, इस हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस वजह से टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर नजर आए. जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-