Virat Kohli's Comeback In Fab-4: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार बैटिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. कोहली मौजूदा वक़्त में क्रिकेट सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं. हालांकि बीते कुछ सालों में उनके टेस्ट करियर में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद से वो फैब-4 के खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से ज़रिए उनके वापसी का मौका है.
टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करके कोहली एक बार फिर फैब-4 की लिस्ट में खुद को वापस ला सकते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक औसत से बैटिंग करने वाले कोहली का टेस्ट एवरेज 48.72 का रहे गया है.
फैब-4 की लिस्ट में दुनिया के 4 बेहतरीन बल्लेबाज़ों को शामिल किया गया था. इसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट शामिल हैं. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली अब तक फैब-4 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, “एक समय कोहली, रूट, स्मिथ और विलियमसन फैब-4 हुआ करते थे. वॉर्नर भी इन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो सकते थे. अगर टेस्ट की बात करें तो 2014 से 2019 के बीच ये फैब-4 था, लेकिन अब फैब-3 रहे गया है. कोहली ने 2014 से 2019 के बीच 62 मैचों में 5695 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका बैटिंग औसत 58.71 का था. इसके बाद से कोहली के आंकड़ों में लगातार गिरावट आई.”
पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे विराट कोहली के आंकड़ों को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे बीते 2 सालों में कोहली के टेस्ट आंकड़े गिरे हैं. आकाश ने कहा, “विराट ने 2019 के बाद से 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1277 रन ही बनाए हैं. ये आंकड़े उनके खेल को सूट नहीं करते. इस दौरान कोहली का औसत 26.69 का रहा है. उन्होंने सिर्फ एक शतक जड़ा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था.”
वहीं आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अक्सर बाबर आज़म की कोहली से तुलना की जाती है. इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अभी बाबर आज़म को लंबा सफर तय करना है.
ये भी पढ़ें....