लॉकडाउन बढ़ने की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अधर में लटक गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया में पूर्व कप्तान धोनी की वापसी की संभावना भी लगभग खत्म हो चुकी है. भारतीय टीम के पूर्व आकाश चोपड़ा को लगता है कि धोनी को दोबारा भारत के लिए खेलना मुश्किल होगा. हालांकि चोपड़ा को लगता है कि विशेष स्थिति में धोनी की चयन वर्ल्ड कप टीम के लिए हो सकता है.


आकाश ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में कहा, "धोनी ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. उनकी अलग कहानी है. सभी ने सोचा है कि अगर वह आईपीएल में बेहतर खेलते हैं तो वह भारतीय टीम में वापस आ सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल लिया."


उन्होंने कहा, "तब से उन्होंने अपने आप को टीम से दूर रखा है. वह बाहर नहीं किए गए हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है कि वह ज्यादा दिनों तक भारत के लिए नहीं खेलेंगे." आकाश को हालांकि लगता है कि अगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और टीम प्रबंधन चाहेगा तो वह अपना रुख बदल सकते हैं.


उन्होंने कहा, "अगर, सौरभ गांगुली, विराट कोहली और रवि शास्त्री फोन कर धोनी से कहेंगे कि वह टी-20 विश्व कप में टीम की मदद करें. अगर वे धोनी से कहें कि वे चाहते हैं कि वे विश्व कप खेलें तो संभावना है कि वह लौट कर आ जाएं."


वर्ल्ड कप पर भी सवालिया निशान


जिस तरह से हर गुजरते दिन के साथ दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है उससे वर्ल्ड कप होने की संभावना भी बेहद कम हैं. ऐसे खबरें सामने आने लगी हैं कि आईसीसी जून में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप को रद्द करने का एलान कर सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.


लक्ष्मण को अभी भी है भरोसा, धोनी आनेवाले कुछ सीजन जरूर खेलेंगे आईपीएल