T20 World Cup 2022: 'भगवा' ट्वीट को लेकर विवादों में आए वेंकटेश प्रसाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास
T20 World Cup 2022: वेंकटेश प्रसाद अपने भागवा ट्वीट को लेकर मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने उन्हें इस ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
![T20 World Cup 2022: 'भगवा' ट्वीट को लेकर विवादों में आए वेंकटेश प्रसाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास Former Indian Pacer Venkatesh Prasad Being Criticise On Social Media For Their Bhagwa Tweet After Pakistan Reach In Semifinal T20 World Cup 2022: 'भगवा' ट्वीट को लेकर विवादों में आए वेंकटेश प्रसाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/2eb047bc89c258ad4dd521f7f0b397281667891188082582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में दाखिल कराने के लिए नीदरलैंड्स का बहुत बड़ा योगदान रहा था. अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स की जीत के बाद पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने एक ट्वीट कर लिखा था, “तो ‘भगवा’ ने पाकिस्तान को समेफाइनल में पहुंचने में मदद की.” इस ट्वीट को लेकर लोगों ने वेंकटेश प्रसाद की आलोचना करना शुरु कर दी है.
‘भगवा’ वाल क्यों किया था ट्वीट?
दरअसल, नीदरलैंड्स की जर्सी भगवा कलर की है. इसी के चलते वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा था कि भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की. नीदरलैंड्स ने अफ्रीका को 13 रनों से करारी मात देकर पाकिस्तान का आधा रास्ता साफ कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश से जीत हासिल कर सेमीफाइल में अपना स्थान पक्का कर लिया.
लोगों ने लगाई क्लास
वेंकटेश के इस ‘भगवा’ वाले ट्वीट पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कितनी नफरत है तेरे अंदर. ये गेम है, ये गेम रहने दे. कुछ भी कर ले आईसीसी और बीसीसीआई तेरे को खड़े नहीं करने वाले. औसत से नीचे वाले गेंदबाज़. एक दूसरे यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यार ये अच्छा खासा बंदा था अब कैसी बातें करने लगा है!!
इसके अलावा एक और यूज़र ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘यह आदमी बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष या कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनना चहाता है.’ एक और यूजर ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘पूर्व भारतीय खिलाड़ी चापलूस हैं.’ इसके अलावा भी कई यूज़र्स ने अपन-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
Isme nafrat ki baat kahan se aa gyi. Ye unn logo ke liye response tha jo last year 'Kaafiron' ko hara ke khush ho rahe the. Thodi si akal karo aur bhavnaon ko samjho. Ye sports lovers ke liye kahi hui baat nhi hain.
— Mahadev Aapka Bhala kare (@araina2009) November 6, 2022
This man wants to become next BCCI President or may be next Chief Minister of Karnataka. https://t.co/nWGHrnApbp
— Rofl Perpendicular🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@INCWarrior1443) November 6, 2022
Indian Ex Cricketers are cringe. https://t.co/De5w7k17Pa
— Arjun (@Arjunspiegel) November 6, 2022
Thank god I never liked him even as a player. He was one of the most inconsistent bowler I have ever seen. Always felt he will throw away the match whenever he was selected to bowl.
— ✋John_is_da_man (@john_is_da_man) November 6, 2022
A has been cricketer who never understood the importance of being a sportsman. For a cricketer, the game is the religion, everything else is irrelevant. The opposition is not your enemy. At the end of the day the best team should win.
— Yunus Sait (@yunussait) November 6, 2022
1996 से चमके थे वंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद 1996 के वर्ल्ड कप के बाद चमके थे. उस साल के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच कुछ बहस देखने को मिली थी. मैच के दौरान आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को बाउंड्री लगाई. इसके बाद उन्होंने आमिर सोहेल को बोल्ड कर चलता किया.
ये भी पढ़ें....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)