T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में दाखिल कराने के लिए नीदरलैंड्स का बहुत बड़ा योगदान रहा था. अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स की जीत के बाद पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने एक ट्वीट कर लिखा था, “तो ‘भगवा’ ने पाकिस्तान को समेफाइनल में पहुंचने में मदद की.” इस ट्वीट को लेकर लोगों ने वेंकटेश प्रसाद की आलोचना करना शुरु कर दी है.
‘भगवा’ वाल क्यों किया था ट्वीट?
दरअसल, नीदरलैंड्स की जर्सी भगवा कलर की है. इसी के चलते वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा था कि भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की. नीदरलैंड्स ने अफ्रीका को 13 रनों से करारी मात देकर पाकिस्तान का आधा रास्ता साफ कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश से जीत हासिल कर सेमीफाइल में अपना स्थान पक्का कर लिया.
लोगों ने लगाई क्लास
वेंकटेश के इस ‘भगवा’ वाले ट्वीट पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कितनी नफरत है तेरे अंदर. ये गेम है, ये गेम रहने दे. कुछ भी कर ले आईसीसी और बीसीसीआई तेरे को खड़े नहीं करने वाले. औसत से नीचे वाले गेंदबाज़. एक दूसरे यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यार ये अच्छा खासा बंदा था अब कैसी बातें करने लगा है!!
इसके अलावा एक और यूज़र ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘यह आदमी बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष या कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनना चहाता है.’ एक और यूजर ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘पूर्व भारतीय खिलाड़ी चापलूस हैं.’ इसके अलावा भी कई यूज़र्स ने अपन-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
1996 से चमके थे वंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद 1996 के वर्ल्ड कप के बाद चमके थे. उस साल के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच कुछ बहस देखने को मिली थी. मैच के दौरान आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को बाउंड्री लगाई. इसके बाद उन्होंने आमिर सोहेल को बोल्ड कर चलता किया.
ये भी पढ़ें....