T20 World Cup 2022: टीम इंडिया (Indian Team) के साथ-साथ पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नीदरलैंड्स का बड़ा योगदान मिला. अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से जीत जाती तो वो सीधा सेमीफाइनल में चली जाती. नीदरलैंड्स की जीत के बाद पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्वीट कर पाकिस्तान के मज़े लिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवा (Orange) की मदद से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा.


वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की.” दरअसल, वेंकटेश प्रसाद भगवा के ज़रिए नीदरलैंड्स की जर्सी का कलर बताना चहा रहे थे. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.






 


टीम इंडिया ने ली किसी की मदद


इस टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी मदद नहीं ली. टीम ने पांच में से कुल चार मैचों में जीत हासिल कर सीधा सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया अपने ग्रुप में 8 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर रही.


वहीं, पाकिस्तान टीम 5 में से तीन जीत हासिल कर ग्रुप में नंबर दो पर रही. शुरुआत में लगातार दो मैच हारने के बाद टीम की सेमीफाइनल की उम्मीद लगभग खत्म हो गई थी. इसके बाद टीम को दूसरों के भरोसे बैठना पड़ा और आखीर में नीदरलैंड्स ने उनकी इस उम्मीद को पूरा किया.


कब और किसके बीच होंगे सेमीफाइनल


2022 टी20 वर्ल्ड कप पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर, बुधवार को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच 10 नवंबर, गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमें 13 नवंबर, रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेलेंगी.


 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल मुकाबले कब और कहां देखें? जानें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग से जुड़ी खास अपडेट


T20 World Cup 2022: इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत का चैंपियन बनना तय! ये चार आंकड़े दे रहे हैं गवाही