Akash Chopra On Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. जिसके बाद से आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह को लेकर लगातार सवाल हो रहे हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि टी20 टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह पर सवाल खड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa Series) में खासा निराश किया.
'ऋषभ पंत ऑडिशन देने की जरूरत नहीं'
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान थे. आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि जब कोई कप्तान होता है तो आप महसूस करते हैं कि वो सुरक्षित है. मेरा मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑडिशन देने की जरुरत नहीं है क्योंकि जब आप स्क्वाड (Squad) तैयार करेंगे तो उनका नाम प्रमुख खिलाड़ियों में से एक होगा. आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में एक थे, लेकिन इस सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद लगातार उस पर सवाल उठ रहे हैं.
'ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम (Indian Team) के लिए एक्स फैक्टर हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बैटिंग ऑर्डर में महज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लेफ्ट हैंडर बैट्समैन हैं, बाकी सब राइड हैंडर हैं. पूर्व खिलाडी़ ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कब तक भारतीय टीम से जुड़ेंगे इस सवाल बना हुआ है. इस वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-