IND vs SA T20: पूर्व भारतीय खिलाड़ी का ऋषभ पंत पर बड़ा बयान, कहा- गलतियों से नहीं सीखेंगे तो टीम से गवांनी पड़ सकती है जगह
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि ऋषभ पंत का खराब फॉर्म अलग मसला है, लेकिन वह बार-बार जिस तरह साउथ अफ्रीकी टीम की रणनीति में फंस रहे हैं, अच्छे संकेत नहीं है.
Akash Chopra On Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती दोनों मैच हारने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार वापसी की. फिलहाल, सीरीज 2-2 की बराबरी पर है. इस सीरीज का आखिरी मैच में आज शाम बैंगलोर (Bangalore) के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब है. भारतीय कप्तान इस सीरीज में अब तक 4 मैचों में महज 57 रन बना पाए हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) समेत कई दिग्गज पंत के इस खराब फॉर्म पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.
'भारतीय टीम से गवांनी पड़ सकती है जगह'
अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी गलतियों से सीखना होगा. अगर बार-बार वह गलती दोहराएंगे तो उन्हें भारतीय टीम (Indian Team) में अपनी जगह गवांनी पड़ सकती है. उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खराब फॉर्म अलग मसला है, लेकिन वह बार-बार जिस तरह साउथ अफ्रीकी टीम (South African Team) की रणनीति में फंस रहे हैं, अच्छे संकेत नहीं है. दरअसल, इस सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम लगातार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑफ स्टंप से बाहर बॉल फेंक रहे हैं और यह खिलाड़ी लगातार उस जाल में फंस रहा है.
'साउथ अफ्रीकी टीम के जाल में लगातार फंस रहे पंत'
आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि जिस तरह साउथ अफ्रीकी बॉलर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंक रहे हैं, ऐसे में पंत के पास 2 विकल्प है. भारतीय कप्तान इस तरह की बॉल को लॉग ऑफ के ऊपर से खेल सकते हैं या फिर हवा में खेलने के बजाय डॉउन द ग्राउंड खेलें. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार एक तरह से आउट हो रहे हैं, यह अच्छे संकेत नहीं हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो काफी हद तक संभव है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम (Indian Team) में अपनी भी गवांनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, आखिरी टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन