IND vs SA T20- राजकोट टी20 में ऋषभ पंत पर रहेंगी निगाहें, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाए सवाल
अब तक इस सीरीज के तीन मैचों में ऋषभ पंत ने 6, 5 और 29 रनों की पारी खेली है. वहीं, अगर ऋषभ पंत के टी20 करियर की बात करें तो अब तक 46 मैचों में 723 रन बना चुके हैं.
Akash Chopra On Rishabh Pant: शुक्रवार शाम भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चौथे टी20 मैच में आमने-सामने होगी. यह मैच राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर निगाहें रहेंगी. दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं. चूंकि, भारतीय टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और केएल राहुल (KL Rahul) के तौर पर पहले से तीन विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खराब फॉर्म के बावजूद कब तक खेलते रहेंगे, यह देखने वाली बात होगी.
आकाश चोपड़ा ने पंत की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया. लेकिन बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्लॉप रहे. अब तक इस सीरीज के तीन मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 6, 5 और 29 रनों की पारी खेली है. वहीं, अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टी20 करियर की बात करें तो अब तक 46 मैचों में 723 रन बना चुके हैं. इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का औसत 46.32 रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 125.95 का रहा है. अब चौथे मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बड़ा बयान दिया है.
'ऋषभ पंत क्लास प्लेयर, लेकिन...'
आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले टी20 में रन जरूर बनाए, लेकिन उसके बाद पंत का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने कहा कि हम जिस ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जानते हैं, वह ऐसा करने में इस सीरीज असफल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि टी20 क्रिकेट में ऊतार-चढ़ाव लगा रहता है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्लास प्लेयर हैं. गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया था, लेकिन राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA, 4th T20 Live: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन