Arun Lal On Bengal Cricket: बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) के हेड कोच पद से अरुण लाल (Arun Lal) इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी अरूण लाल पिछले 3 सीजन से बंगाल टीम के साथ जुड़े थे. अरूण लाल ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि बंगाल टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि भले ही उन्हें टीम में शामिल होने की कमी खलेगी, लेकिन उन्हें खुद को समय देना चाहते हैं. साथ ही अरूण लाल का मानना है कि भारतीय घरेलू सर्किट (Indian Domestic Cricket) में बंगाल बेहतर प्रदर्शन कर रही है और आगामी दिनों में ट्रॉफी जीतेगी.
'बंगाल टीम काफी अच्छी स्थिति में'
अरुण लाल (Arun Lal) ने कहा कि वक्त के साथ प्रतिस्पर्धा कड़ी हो रही है. उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि जो टीम पिछले सीजन सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी, वह टीम इस सीजन फाइनलिस्ट रही. उन्होंने कहा कि यह काम आसान नहीं है, तकरीबन 9 महीने, 24 घंटे सातों दिन बाहर रहना पड़ता है. बंगाल अच्छा कर रही है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है. अरूण लाल ने आगे कहा कि बंगाल की टीम पिछले दोनों सीजन में नॉकआउट में नॉकआउट तक पहुंची, इसलिए मेरा मानना है कि यह टीम काफी अच्छी स्थिति में है.
'मैं खुद को आराम देना चाहता हूं'
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी अरूण लाल (Arun Lal) ने 16 टेस्ट मैचों के अलावा 13 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. बंगाल के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि यह बंगाल का शानदार प्रदर्शन रहा और मैंने अपने समय का पूरा आनंद उठाया. मैं आने वाले दिनों में इस बात की कमी महसूस करूंगा. यह ऐसा काम है, जिसमें आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन मैं खुद को आराम देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट में मेरा काफी इंटरेस्ट है. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल (Bengal) की टीम जल्द खिताब जीतने में कामयाब होगी.
ये भी पढ़ें-
India-Australia के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, जानें कब होगी मुकाबले की शुरुआत