Ashish Nehra On Rishabh Pant Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला अब तक खामोश रहा है. दरअसल, इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया था. इस सीरीज के पहले मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया गया. कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से अब तक इस सीरीज में 40 रन निकले हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है.


'ऋषभ पंत खुद पर काफी दबाव डाल रहे हैं'


पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा का मानना है कि ऋषभ पंत खुद पर काफी दबाव डाल रहे हैं. इस वजह से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऋषभ पंत के खराब फॉर्म पर आशीष नेहरा ने कहा कि यह बल्लेबाज अपनी फॉर्म से बस एक अच्छी पारी दूर है. दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि 24 वर्षीय कप्तान कप्तानी के कारण थोड़ा अधिक दबाव ले रहे हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई है. उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ पंत जिस तरह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में हेड कोच और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की भूमिका अहम हो जाती है.


'ऋषभ पंत को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए'


आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की वापसी के बाद पंत को शायद नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका मिले. ऐसे में उन्हें अपनी पॉजिशन पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि खुल कर अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए. गौरतलब है कि भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर कर रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की वापसी के बाद शायद पंत को यह नंबर नहीं मिले.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA, 4th T20 Live: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, ईशान किशन 27 रन बनाकर आउट


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए