IND vs ENG 2022: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया कैसे भारत के हाथ से फिसल गया Edgbaston Test
Edgbaston Test में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतकीय पारी की बदौलत महज 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.
Deep Dasgupta On Indian Team: एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड (England) ने 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने भारत की हार पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने बताया कि कैसे अचानक एजबेस्टन टेस्ट भारत के हाथों से फिसल गया.
'55 रनों के अंदर 6 बल्लेबाजों का आउट होना पड़ा महंगा'
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) के मुताबिक, इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत का दूसरी पारी में 55 रन के भीतर 6 विकेट गंवा देना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उन्होंने कहा कि इस मैच के पहले 3 दिन तक भारतीय टीम हावी रही, लेकिन चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में अंग्रेज बल्लेबाजों के आसानी से रन बनाने का मौका दिया.
'भारतीय गेंदबाजों ने आसानी से रन बनाने के मौके दिए'
दीप दासगुप्ता का माना है कि भारतीय टीम दूसरी पारी में ज्यादा स्कोर बना सकती थी, लेकिन 55 रन के भीतर 6 विकेट गंवा देना टर्निंग प्वाइंट था. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अगर 100 रन और बनाने में कामयाब होती तो मैच का नतीजा शायद अलग होता. उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने आसानी से रन बनाने के मौके दिए, इस वजह से 378 रनों का स्कोर मेजबान टीम ने महज 3 विकेट पर बना लिया.
ये भी पढ़ें-