Deep Dasgupta On Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 7 जून को खेला जाएगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे. दरअसल, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) से पहले कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन अब रोहित शर्मा कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से ऊबर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की वापसी पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने बड़ा बयान दिया है.


'भारतीय टीम के लिए नियमित कप्तान का होना बहुत जरूरी'


दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने कहा कि रोहित शर्मा की वापसी से भारतीय टीम को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के लिए नियमित कप्तान का होना बहुत जरूरी है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम के कप्तान में लगातार बदलाव होते रहे, खासकर आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर. पूर्व बारतीय खिलाड़ी ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में अब महज 2-3 महीने बचे हैं, इसलिए ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले दिनों खासा प्रभावित किया. ऐसे खिलाड़ियों के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का शानदार मौका है.


इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 1st T20, Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं पहला टी20 मैच


Big Bash League में नहीं खेलेंगे डेविड वार्नर!, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की ये डिमांड