IND vs ENG 2022: पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का बेहतर मौका
Indian Cricket Team आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में नाकामयाब रही है.
Dilip Vengsakar On IND vs ENG 2022: भारतीय टीम साल 2007 में इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज (Test Series) जीती थी. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे, जबकि इंग्लैंड टीम (England Team) के कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) थे. हालांकि, इस साल भारतीय टीम के पास 15 साल के सूखे को खत्म कर इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. बहरहाल, भारतीय टीम पिछले साल के सीरीज का पांचवा मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेलेगी. इस सीरीज में 4 मैचों के भारतीय टीम 2-1 से आगे है. अगर भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीतने या फिर ड्रॉ करवाने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी.
'भारत के पास सीरीज जीतने का बेहतर मौका'
इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसकर (Dilip Vengsarkar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने यहां आई थी, तो भारतीय टीम की तैयारी बेहतर नहीं थी. इस वजह से फाइनल (Final) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार भारतीय टीम बेहतर तैयारी के साथ इंग्लैंड गई है. उन्होंने आगे कहा कि इस बार भारतीय टीम तकरीबन 10-12 दिन पहले गई, साथ ही अभ्यास मैच (Warm-up match) खेलने का मौका मिला. इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों को हालात समझने में मदद मिलेगी.
'इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलना बेहद अहम'
दिलीप वेंगसकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा कि पिछले साल जब भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, उस वक्त अभ्यास मैच (Warm-up match) खेलने का मौका नहीं मिला था. अगर आप इंग्लैंड (England), आस्ट्रेलिया (Australia), साउथ अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज दौरे पर सीरीज से पहले अभ्यास मैच (Warm-up match) नहीं खेलेंगे तो आपको परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि पिछले दौरे पर भारतीय टीम अभ्यास मैच (Warm-up match) नहीं खेली थी, इस वजह से पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार भारतीय टीम को अभ्यास मैच (Warm-up match)खेलने का मौका मिला, इसलिए मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम (Indian Team) के पास मैच जीतने का बेहतर मौका है.
ये भी पढ़ें-