World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर धीरे-धीरे चर्चाएं तेज़ हो रही हैं. इस बार के वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत के पास है. ऐसे में टीम इंडिया से और भी ज़्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं. इससे पहले टीम ने 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में खिताब जीता था. इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए चार स्पिनर्स का चुनाव किया है. लेकिन उन्होंने अपनी इस लिस्ट से टीम के जादूई और अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को दूर रखा.
इन स्पिनर्स का किया चुनाव
गंभीर ने वनडे वर्ल्ड कप को मद्दे नज़र रखते हुए टीम के लिए अक्षर पटले, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को चुना. उन्होंने अपनी इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया. चहल टीम के अनुभवी स्पिनर्स में से एक हैं. इस लिस्ट में शामिल होने वाले वॉशिंगटन सुंदर लगातार टीम का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव भी टीम के लिए लगातार मैच नहीं खेल रहे हैं. वहीं रवि बिश्नोई एक यंग स्पिनर हैं और उन्होंने अब तक टीम के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है.
अच्छी लय में हैं अक्षर पटेल-कुलदीप यादव
गौरतलब है कि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव इन दिनों शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. कुलदीप हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी की थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके थे. कुलदीप यादव को जब भी मौका मिलता है, वो टीम लिए दमदार प्रदर्शन करते हैं.
इसके अलावा अक्षर पटले भी इन दिनों गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अक्षर ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्हें उस सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया था.
ये भी पढ़ें..
IND vs SL: लाहिरु कुमारा ने विराट कोहली को बनाया शिकार, वीडियो में देखें कैसे गंवाया विकेट