भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम को लेकर गौतम गंभीर ने दी सलाह, बताया इन खिलाड़ियों को देखना चहाते हैं एक साथ
Gautam Gambhir on Indian Team: पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम को लेकर सलाह देते हुए बताया कि वो किन खिलाड़ियों को एक साथ देखना चहते हैं.
Gautam Gambhir on Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप गंवाने के बाद से ही टीम इंडिया को लेकर एक न एक बयान दिए जा रहे हैं. अब भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम को लेकर पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सलाह दी है. उन्होंन बताया कि वो किन यंग खिलाड़ियों को टी20 की टीम में देखना चहाते हैं. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे मुख्य खिलाड़ी नाकाम दिखाई दिए थे. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज़ में दोनों ही खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
इन खिलाड़ियों को देखना चहाते हैं एक साथ
गंभीर टी20 इंटरनेशनल की टीम में ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को एक साथ देखना चहाते हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मैं ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में देखना चाहूंगा.” श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए इन चारों खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ के अलावा सभी को टीम का हिस्सा बनाया गया है. अब देखना होगा कि क्या इन सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में एक साथ मौका मिलेगा या नहीं.
अहम मौकों पर टी20 इंटरनेशनल में फ्लॉप रही भारतीय टीम
2022 में भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में कई ज़रूरी मौकों पर नाकाम दिखी. टीम ने पहले एशिया कप 2022 गंवाया. इसमें भारतीय टीम को टॉप-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था.
गौरतलब है कि टीम में मौजूद केएल राहुल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने खराब फॉर्म में दिखाई दिए थे. तीनों ही बल्लेबाज़ों ने टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 17.12, 24.29 और 21.41 के औसत से रन बनाए हैं. ऐसे में तीनों ही बल्लेबाज़ों को फिलहाल टीम से दूर रखा गया है.
ये भी पढ़ें...
बीसीसीआई की तरफ से Rishabh Pant के लिए आया अंतिम संदेश, ‘खुद को फिट करो, वरना...'