Gautam Gambhir On Avesh Khan: पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आवेश खान पर बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने कहा कि इस खिलाड़ी का फोकस महज IPL में खेलना नहीं होना चाहिए. दरअसल, पूर्व भारतीय ओपनर का मानना है कि आवेश खान शानदार गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि आवेश खान के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने की काबिलियत है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में आवेश के 4 ओवर में 35 रन बने, जबकि विकेट निकालने में नाकाम रहे.
'आवेश को हर मैच में और बेहतर होते देखना चाहता हूं'
गौरतलब है कि गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मेंटर थे. आवेश खान केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम का हिस्सा थे. गौतम गंभीर ने कहा कि आवेश खान बहुत टैलेंटेड है. उसके पास स्पीड के अलावा मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए बड़ा दिल है. मैं उन्हें हर मैच में और बेहतर होते देखना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि आवेश युवा गेंदबाज हैं, उनका लक्ष्य केवल आईपीएल नहीं होना चाहिए.
'आवेश के पास तीनों फॉर्मेट में अच्छा करने की काबिलियत'
गौतम गंभार ने कहा कि आवेश खान अभी युवा हैं और अच्छी बात है कि वह सीखना चाहते हैं. इस गेंदबाज के पास सारी काबिलियत है, जो एक तेज गेंदबाज के पास होना चाहिए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि अगर आवेश खान लगातार मेहनत करते रहे तो टी20 के अलावा बाकी फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि आवेश खान दिग्गज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गिने-चुने बॉलरों में शामिल हैं, जिसके पास अच्छी स्पीड है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA T20: भारत की हार के बावजूद पोंटिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया खतरनाक खिलाड़ी