Gautam Gambhir का बड़ा बयान, बोले- T20 World Cup टीम के लिए फिट नहीं Dinesh Karthik, इस खिलाड़ी को मिले मौका
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा कि टॉप-7 में भारतीय टीम ऐसा खिलाड़ी चाहेगी, जो बॉलिंग भी कर सकें. ऐसे में दिनेश कार्तिक बेस्ट ऑप्शन नहीं हैं.
Gautam Gambhir On Dinesh Karthik: IPL 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद तकरीबन 3 साल बाद कार्तिक की भारतीय टीम (Indian Team) में वापसी हुई. बहरहाल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे T20 मैच में दिनशे कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 21 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पर बड़ा बयान दिया.
'दिनेश कार्तिक से बेहतर विकल्प मौजूद'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभी वक्त है, ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पूर्व ओपनर ने कहा कि अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सिर्फ आखिरी तीन ओवरों में बल्लेबाजी करना चाहेंगे तो हालात आसान नहीं होंगे. टॉप-7 में भारतीय टीम ऐसा खिलाड़ी चाहेगी, जो बॉलिंग भी कर सकें. ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel) बढ़िया विकल्प होंगे.
'T20 वर्ल्ड कप टीम के लिए दिनेश कार्तिक फिट नहीं'
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में नहीं रखना चाहूंगा. भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) जैसे खिलाड़ी हैं. इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी. ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए जगह बहुत मुश्किल है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो फिर स्क्वॉड में शामिल करने का कोई तुक नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli: 'अगर तुम कोहली को इंप्रेस करते हो तो IPL खेलोगे और फिर भारत के लिए भी खेल सकते हो'
Most Wickets in Test: जेम्स एंडरसन बने टेस्ट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज, टॉप पांच में एक भारतीय शामिल