Asia Cup 2022 Final: बाबर आजम नहीं, बल्कि इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने गौतम गंभीर को किया सबसे ज्यादा निराश
बाबर आजम की फॉर्म पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि बाबर आजम वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, वह कभी भी अपने फॉर्म में वापस आ जाएंगे.
Gautam Gambhir On Babar Azam: एशिया कप 2022 फाइनल मैच (Asia Cup 2022 Final) में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड में भारत और अफगानिस्तान को हराया, जबकि श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है.
'आप 15 ओवर खेलकर फॉर्म में वापसी नहीं कर सकते'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बाबर आजम के फॉर्म पर कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर बड़ा शॉट खेलना आसान नहीं होता है. खासकर, जब वनेंदू हसरंगा और महेश तीक्ष्णा जैसे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हों. इस तरह के गेंदबाजों के सामने किसी बल्लेबाज के लिए बड़े शॉट खेलना आसान नहीं है, लेकिन डॉट बॉल प्रतिशत ने मुझे चौंका दिया. गौतम गंभीर कहते हैं कि आप 15 ओवर खेलकर फॉर्म में वापसी नहीं कर सकते, आपको फॉर्म में आने के लिए रन बनाने होंगे.
'बाबर आजम विश्व के टॉप-4 बल्लेबाज हैं'
हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि बाबर आजम विश्व के टॉप-4 बल्लेबाजों में शामिल हैं, लेकिन अगर आप सिंगल और डबल्स के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो इसका मतलब आपका खराब फॉर्म है या फिर आपका मानसिक पहलू. गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फॉर्म में वापसी के लिए 20 ओवर खेलने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम अपने कप्तान बाबर आजम पर ज्यादा निर्भर नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद अगर वह फाइनल मैच खेल रही है तो बड़ी बात है.
'बाबर आजम फॉर्म में आ जाएंगे, लेकिन फखर जमान ने मुझे निराश किया'
गौतम गंभीर ने कहा कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी टीम अपने कप्तान बाबर आजम की तुलना में मोहम्मद रिजवान पर ज्यादा निर्भर है. गौतम गंभीर कहते हैं कि मोहम्मद रिजवान आक्रामक स्वाभाव के बल्लेबाज हैं, ऐसे में इस खिलाड़ी के पास पॉवरप्ले ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के मौके होते हैं. बाबर आजम के फॉर्म पर गौतम गंभीर ने कहा कि वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, वह कभी भी अपने फॉर्म में वापस आ जाएंगे, लेकिन फखर जमान ने मुझे निराश किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि फखर जमान के लिए जल्द से जल्द फॉर्म में आना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-