Irfan Pathan: 'कप्तान बदलने से टीम इंडिया में नहीं होगा बदलाव' इरफान पठान ने बताया कहां है काम करने की जरूरत
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हारने के बाद टीम इंडिया पर लगातार कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि कप्तान बदलने की जरूरत नहीं है.
Irfan Pathan On Indian Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई. क्रिकट दिग्गजों ने भारतीय टीम की इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा देना चाहिए, रोहित शर्मा की जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए, लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं.
'कप्तान बदलने से नहीं होगा बदलाव'
दरअसल, इराफन पठान ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट उन्होंने बताया कि भारतीय टीम को किस तरह बेहतर किया जा सकता है. इरफान पठान के मुताबिक, कप्तान को बदल देने से कुछ नहीं होगा, इसलिए कप्तान नहीं बदलना चाहिए, लेकिन कुछ बदलाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के अलावा रिस्ट स्पिनर के मैदान पर उतरना चाहिए. इसके अलावा भारतीय टीम को अपने खेलने के तरीक में बदलाव करना चाहिए.
Indian cricket going forward 1) Openers playing freely, At least one of them. 2) Wrist spinner (wicket taker ) is must. 3) Tear away fast bowler. 4) please don’t think changing captaincy will give us changed result. It’s the approach what needs to change.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 15, 2022
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय T20 टीम-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक
ये भी पढ़ें-
Steve Smith की नज़र में बेस्ट हैं विराट कोहली, खास लिस्ट में अपने साथी खिलाड़ी को भी दी जगह