IND vs SL T20 Series: भारत के लिए काल साबित हो सकते हैं ये श्रीलंकाई खिलाड़ी, इरफान पठान ने दी चेतावनी
IND vs SL T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ से पहले इरफान पठान ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है.
IND vs SL T20 Series: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. दोनों ही टीमें इन सीरीज़ों के ज़रिए 2023 की शुरुआत करेंगी. टी20 सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी, मंगलवार से होगी, जबकि वनडे सीरीज़ 10 जनवरी से खेली जाएगी. इसमें हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज़ के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है और सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने इस सीरीज़ से पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है. इरफान पठान ने बताया कि एशियाई चैंपियन श्रीलंका टीम के कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं.
स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से इरफान पठान ने बताया कि श्रीलंका किसी भी लिहाज़ से खराब टीम नहीं हैं. उन्होंने कहा, “श्रीलंका खराब टीम नहीं है. हम सब जानते हैं कि उन्होंने एशिया कप में क्या किया था. हमें सावधान रहेना होगा.”
इसके अलावा इरफान पठान ने उन खिलाड़ियों के बारे में भी बताया जो भारतीय टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा और महीश तीक्षणा- ये चार से पांच खिलाड़ी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. लाहिरू कुमारा के पास तेज़ रफ्तार है. कप्तान दासुन शनाका भी मुझे पसंद हैं, वह निडर हैं.”
एशिया कप में भारत को दी थी शिकस्त
पिछले साल खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने भारतीय टीम को 6 विकटों से करारी शिकस्त दी थी. श्रीलंका ने रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया को हराया था. एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. ऐसे में श्रीलंका टीम एक बार फिर भारतीय टीम के खतरा साबित हो सकती है.
टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उप कप्तान), एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें...
Video: जब हॉस्पिटल में फैन से मिलने पहुंचे बाबर आजम...वीडियो कॉल पर मोहम्मद रिजवान से करवाई बात