Ranji Trophy 2021-22: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- क्रिकेट को बेचा नहीं जाना चाहिए
"Test Cricket में अगर कोई खिलाड़ी अच्छा कर रहा है तो वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अच्छा करने की काबिलियत रखता है."
Javagal Srinath On Test Cricket: मध्य प्रदेश ने मुंबई को हराकर रणजी ट्रॉफी 2021-22 (Ranji Trophy 2021-22) का खिताब अपने नाम किया. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने रणजी क्रिकेट (Ranji Cricket) की अहमियत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) सबसे अहम होना चाहिए. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट (Test Format) में अच्छा कर रहा है तो वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अच्छा करने की काबिलियत रखता है.
'टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना बेहद अहम'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि क्रिकेट सिखाई जाने वाली चीज है, इसलिए इसे बेचा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रेड बॉल (Red Ball) में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में बढ़िया कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट के कुछ ऐसे अकादमी (Academy) हैं, जहां सही एटीट्यूड (Attitude) और लक्ष्य नहीं हैं, इसलिए ऐसे अकादमियों से बचने की जरूरत है.
'आज के खिलाड़ियों के जेहन में IPL रहता है'
दरअसल, जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का मानना है कि मौजूदा वक्त के खिलाड़ियों की मानसिकता (Mentality) काफी बदल गई है, लेकिन अब बदलाव करने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि आज के वक्त में खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को ज्यादा अहमियत नहीं दे रहे हैं. हमारे वक्त के खिलाड़ी लकी थे, क्योंकि उस वक्त टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) पर हमारा फोकस (Focus) होता था, वनडे पर ध्यान नहीं देते थे, लेकिन आज का वक्त काफी अलग है, क्योंकि खिलाड़ियों के जेहन में आईपीएल (IPL) रहता है.
ये भी पढ़ें-
Suresh Raina ने दीपक हुड्डा के शतक पर दी बधाई, इंस्टाग्राम पर कही ये बात