IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ गंवाने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ की ओर बढ़ रही है. दोनों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ के पहले मैच की शुरुआत 14 दिसंबर, बुधवार से होगी. यह मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूद नहीं होंगे, उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभालेंगे. वहीं टीम में मौजूद चेतेश्वर (Mohammad Kaif) पुजारा को पहले टेस्ट मैच के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. टीम के इस निर्णय पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ हैरान दिखाई दिए हैं. 


हैरान हुए मोहम्मद कैफ


कैफ ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा पुजारा के पहले टेस्ट मैच में उप-कप्तान बनाए जाने पर हैरानी ज़ाहिर की है. उन्होंने बात करते हुए कहा, “यह हैरानी वाली बात है कि पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया. पंत ने आखिरी बार उप कप्तान रहते हुए टेस्ट में शतक लगाया था. चयनकर्ता खिलाड़ियों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं.”


पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह टीम में अभिमन्यू ईश्वरन को शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में यूपी के सौरभ कुमार, नवदीप सैनी और जयदेव उनादकट को मौका मिला है. उनादकट ने अपना पहला और आखिरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. उन्हें 12 साल के लंबे वक़्त बाद टीम में जगह मिली है. 


भारत का अच्छा है टेस्ट रिकॉर्ड


बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. दोनों के बीच पहली टेस्ट सीरीज़ 2000-01 में खेली गई थी, जब से लेकर दोनों के बीच सात सीरीज़ों में कुल 11 मैच खेले हैं. इसमें भारतीय टीम ने 9 में जीत हासिल की और मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 


पहले टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय स्क्वाड


केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), के एस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव,अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.


ये भी पढ़ें...


Ranji Trophy 2022-23: सचिन तेंदुलकर का सपना साकार, बेटे अर्जुन ने किया गोवा के लिए रणजी डेब्यू