Indian Team: भारतीय टीम के बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दीपक हुड्डा हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में दिखाई दिए थे. इस सीरीज़ में उन्होंने गेंदबाज़ी से खासा कमाल किया था. हुड्डा ने हाल ही अपनी बैटिंग पोज़ीशन को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें टीम में किस नंबर पर खेलना है. इस पर उन्होंने नंबर तीन पर खेलने से साफ मना कर दिया था.


दीपक हुड्डा ने अमेजन प्राइम पर बात करते हुए कहा था, “मैं नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं. हमारे पास एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है, जो टीम में नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं. मुझे तो वो जगह नहीं मिल सकती है. कभी-कभी 5 और 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करना एक समस्या है. मैं खेल की स्थिति के अनुसार खेलना चाहता हूं.”


अटकना नहीं चाहिए था


दीपक हुड्डा के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें सलाह दी है. कैफ ने दीपक को सलाह देते हुए कहा, “उन्हें अटकना नहीं चाहिए था, वो थोड़ा अटक गए थे. दीपक को बोलना चाहिए था मुझे उपर खेलना, मैं टीम के लिए अच्चा परफॉर्म करना चहाता हूं.”


घबराना नहीं था


कैफ ने आगे कहा, “मुझे टीम में खेलना है. मुझे टीम में केएल राहुल की जगह लेनी है और विराट कोहली को रिप्लेस करना है. दीपक को ऐसा बोलना पड़ेगा. दीपक थोड़ा डर गए और बोल गए कि टॉप-3 में नहीं बल्कि मैं नीचे ही ठीक हूं. उन्हें किसी भी कीमत में घबराना नहीं था. उनकी मानसिकता ऐसी होनी चाहिए थी कि मुझे टॉप-3 में खेलना है.”


कैसा रहा करियर


दीपक हुड्डा ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 8 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 8 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 28.20 की औसत से 141 रन बनाए हैं. वहीं, 15 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 33.55 की औसत और 150.24 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं.


 


 


ये भी पढ़ें....


IND vs NZ 2022: मनीष पांडे का बयान, कहा- मुझे लगा कि संजू सैमसन को मौके जरूर मिलेंगे, लेकिन...


FIFA WC 2022 Qatar: मोरक्को और क्रोएशिया का मैच ड्रॉ पर छूटा, दोनों टीमें नहीं कर सकी कोई गोल