Piyush Chawla On Virat Kohli: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी इस आक्रामक बल्लेबाज ने विस्फोटक पारी खेली. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में कोहली का बल्ला नहीं चला. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से लगातार विराट कोहली और दीपक हुड्डा के बीच फैंस सोशल मीडिया पर तुलना कर रहे हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
'विराट कोहली मौजूदा वक्त के महान खिलाड़ी'
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला का मानना है कि विराट कोहली बेशक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली मौजूदा वक्त के महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की तुलना दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों से नहीं होना चाहिए. साथ ही पूर्व लेग स्पिनर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा जरूर होंगे, वह ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसके रिकार्ड पूरी कहानी बयां करने के लिए काफी है.
'विराट कोहली अपनी फॉर्म से महज एक इंनिंग दूर'
पीयूष चावला (Piyush Chawla) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म से महज एक इंनिंग दूर हैं, एक अच्छी पारी के बाद सबकुछ बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक महज 3-4 मैच खेले हैं, लेकिन जब आप वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे टूर्नामेंट में जाते हैं तो वहां अनुभव बेहद अहम होता है. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 मैचों में विराटो कोहली का बल्ला खामोश रहा था.
ये भी पढ़ें-
West Indies के खिलाफ T20 सीरीज में विराट कोहली को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़