RP Singh Tweet On Virat Kohli: मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे. पूर्व भारतीय कप्तान ने मुश्किल हालात में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाजी जिताई. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने एक समय सातवें ओवर में सिर्फ 31 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बावजूद कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिला दी.


'दो दिन बाज के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता है'


दरअसल, एक वक्त भारतीय टीम 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया. पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आरपी सिंह ने विराट कोहली पर ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. आरपी सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि दो दिन बाज के ना उड़ने से आसमान कबूतरों का नहीं होता है! विराट कोहली पर आरपी सिंह का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस को आरपी सिंह का यह ट्वीट खूब पसंद आ रहा है.






भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया


वहीं, इस मैच की बात करें तो विराट कोहली के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों की अहम पारी खेली. हार्दिक पांड्या मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हुए. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. भारतीय ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी 3 सफलता मिली. भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Watch: टीम इंडिया की जीत पर जमकर नाचे सुनील गावस्कर, इरफान पठान और श्रीकांत, वीडियो वायरल


फ्री हिट पर कोहली बोल्ड हुए तो डेड बॉल क्यों नहीं दी, भारत की जीत पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल