Saba Krim on Rohit Sharma: भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का आगाज़ करेगी. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इससे पहले 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीत दर्ज की थी. सीरीज़ के पहले मैच में विराट कोहली कप्तान थे, बाकी तीन मैचों में रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी. 


रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं 2022 के आखीर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में रोहित शर्मा अपनी अंगूठे की चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वो कॉन्फिडेंट होंगे. 


सबा करीम ने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “जब ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत दौरा किया था, तब रोहित शर्मा सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला करते थे. अब उसकी ज़िंदगी में काफी कुछ बदल चुका है. अब उसने टेस्ट में अपनी जगह बना ली है. वो अब टीम की कप्तानी भी कर रहा है. उसने इंग्लैंड दौरे में मुश्किल हालातों में रन बनाए थे. उसने एक शतक भी लगाया था.


हाई होगा रोहित शर्मा का कॉन्फिडेंस


सबा करीम ने आगे कहा, “जब आप एक बार इंग्लैंड की कंडीशन में रन बना लेते है, तब आपका कॉन्फिडेंस हाई हो जाएगा. मैं रोहित शर्मा से वही उम्मीद करता हूं. यहां परिस्थितियां कुछ अलग हैं, लेकिन उसे अच्छा-खासा तजुर्बा है.” रोहित शर्मा ने 2021 में इंग्लैंड दौरे में 4 टेस्ट मैचों में 57.50 की औसत से 345 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने एक शतक भी जड़ा था. रोहित उस टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे.


अब तक ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर


रोहित शर्मा ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 77 पारियों में उन्होंने 46.13 की औसत से 3137 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 212 रनों का रहा है.


 


ये भी पढ़ें...


Vinod Kambli: क्रिकेटर विनोद कांबली के घर पहुंची पुलिस, पत्नी ने मारपीट को लेकर दर्ज करवाई थी शिकायत