Saba Karim On Rohit Sharma & Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज में भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ओपनिंग की. अब भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को डबलिन (Dublin) में खेला जाएगा. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में भी ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ओनपर की भूमिका में होंगे.


'समय और हालात के मुताबिक ढ़लना बेहद अहम'


लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्याकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों की वापसी के बाद भारतीय टी20 टीम का टॉप ऑर्डर कैसा होगा?. अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने इस सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों को टीम में जगह तो मिल जाएगी, लेकिन भारतीय चयनकर्ता समय और हालात के मुताबिक सही खिलाड़ियों का चयन करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं (Indian Selectors) के लिए फैसला करना आसान नहीं होगा. साथ ही सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टी20 टीम का हिस्सा जरूर होंगे.


'भारत का टॉप ऑर्डर बेहद अनुभवी'


सबा करीम (Saba Karim) ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) के पास टी20 क्रिकेट का बढ़िया अनुभव है. ऐसे में टॉप ऑर्डर में इन खिलाड़ियों के रहने से टीम को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को आज के मौजूदा समय और हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालना होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज आज के मॉडर्न डिमांड के मुताबिक खुद को ढ़ालने में सफल होंगे. गौरतलब है कि आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ पहला टी20 26 जून जबकि दूसरा टी20 28 जून को खेला जाएगा. दोनों मैच डबलिन (Dublin) में खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


1983 World Cup: जानिए भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं, कोई कर रहा कमेंट्री तो कोई बना राजनेता


सरहद पार से उठी Suryakumar Yadav को ज्यादा मौके देने की मांग, पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा- द्रविड़ की सोच गलत