Sachin Tendulkar Career: पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा किया. सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि, सचिन तेंदुलकर कप्तान के तौर पर कामयाब नहीं हो सके. बहरहाल, इस दिग्गज बल्लेबाज को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.


'अगर तुम दूसरी बार कभी ऐसा करोगे तो सीधे घर भेज दूंगा'


सचिन तेंदुलकर ने एक पुराना वाक्या साझा किया है. दरअसल, उस वक्त मास्टर ब्लास्टर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मेरी कप्तानी में हमारी टीम का एक खिलाड़ी मैदान पर मौजूद दर्शक के साथ खेल रहा था. उस दौरान जहां बल्लेबाज को एक मिलना चाहिए था, उस फील्डर की गलति के कारण 2 रन मिले थे. जिसके बाद मैं उस खिलाड़ी के पास गया और कहा कि अगर तुम दूसरी बार कभी ऐसा करोगे तो सीधे घर भेज दूंगा. तुम होटल जाने के बजाय सीधे घर जाओगे. हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया.


'जब आप देश के लिए खेल रहे हैं तो किसी चीज से समझौता नहीं कर सकते'


सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि जब आप देश के लिए खेल रहे हैं तो किसी चीज से समझौता नहीं कर सकते. देश के लिए खेलना सम्मान की बात है. दरअसल, जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं तो करोड़ों लोगों की उम्मीदें होती हैं. आप पर देश के लोगों का भरोसा टिका होता है. बहरहाल, सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल कप्तानी पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. सचिन तेंदुलकर ने 25 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, लेकिन महज 4 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली. जबकि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 12 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. वहीं, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम 73 वनडे मैच खेली, लेकिन जीत का प्रतिशत तकरीबन 31 रहा.


ये भी पढ़ें-


IPL Mini Auction 2023: युवा खिलाड़ियों के भीड़ के बीच क्या इन उम्रदराज प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियां लगाएगी बोली


IPL Auction 2023: RCB को है आलराउंडर्स की जरूरत, इन खिलाड़ियों को कर सकती है ऑक्शन में टारगेट