Sanjay Manjrekar On Yuzvendra Chahal & Kuldeep Yadav: इस साल अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होगा. टीम इंडिया (Team India) समेत बाकी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपने साथी स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) से बेहतर विकल्प साबित होंगे.
'आस्ट्रेलियाई हालात में होगा युजवेन्द्र चहल का टेस्ट'
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होगा. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि आस्ट्रेलियाई हालात में युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) का कड़ा इम्तेहान होगा. उन्होंने कहा कि युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) जिस तरह की पिचों पर गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, वहां की पिचें वैसी नहीं होंगी. इसलिए मेरा मानना है कि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा जरूर हों.
'आस्ट्रेलियाई विकटों पर कुलदीप यादव बेहतर विकल्प'
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि आस्ट्रेलियाई विकटों पर ज्यादा उछाल होती है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे गेंदबाज ऐसी परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकते हैं. गौरतलब है कि साल 2019 वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के बाद से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की भारतीय टीम में वापसी हुई है. इससे पहले आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें-
Team India को T20 मैचों में पांड्या को ही बनाना चाहिए कप्तान, इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया सुझाव
Mithali Raj ने किया खुलासा- बताया कब जेहन में पहली बार आया था रिटायरमेंट का ख्याल