Sunil Gavaskar On England Team: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों की दरकार थी. जोस बटलर की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह यह टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड की टीम ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टूर्नामेंट अपने नाम किया था. बहरहाल, इंग्लैंड की जीत पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
'जो रूट बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन...'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि जो रूट मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक हैं, लेकिन वह इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, सुनील गावस्कर का मानना है कि यह जरूरी नहीं है कि जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकता है, वह टी20 में भी अच्छा करेगा. जो रूट शानदार टेस्ट खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 टीम का हिस्सा नहीं है. यह इंग्लैंड की सेलेक्शन पॉलिसी का हिस्सा है.
'इंग्लैंड मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया'
सुनील गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड की मैनेजमेंट यह बात भली भांति जानती हैं कि जो रूट टी20 फॉर्मेट के लिए बेहतर विकल्प नहीं हैं. इस वजह से वह इंग्लैंड टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि इंग्लैंड की टीम ने अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. इस टीम ने फिल साल्ट और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों पर दांव खेला. यह इंग्लैंड को बाकी टीमों से अलग बनाती है. साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड टीम और मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ें-
PAK vs ENG: पाकिस्तान की हार के बाद फैंस ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स